हल्द्वानी : महिला मित्र पर कमेंट करने पर फायरिंग

हल्द्वानी : महिला मित्र पर कमेंट करने पर फायरिंग




हल्द्वानी. रविवार रात महिला मित्र पर कमेंट करने को लेकर वैलेजली लॉज में दो युवकों में विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर फायरिंग की इतना ही नहीं बल्कि उसे जान से मारने की धमकी दी. फायरिंग के बाद मौके पर भीड़ लग गई. आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया.
वैलेजली लॉज निवासी विनय सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 5:30 बजे ठंडी सड़क पर बैठा था. साथ में उसके मित्र भी बैठे हुए थे. तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक की महिला मित्र पर उसके एक दोस्त ने कमेंट कर दिया. यह बात महिला मित्र ने अपने दोस्त को बता दी. विनय का आरोप है कि इस बात को लेकर पड़ोसी युवक करीब 7:00 बजे उसके घर पहुंचा. और उसकी मां के सामने ही अपशब्द कहने लगा. साथ ही अपने भाई से पिटवाने की धमकी भी देने लगा. आरोप है कि करीब 9:10 बजे पड़ोसी विनय सागर के घर पहुंचा और लड़ाई करने लगा. तभी उसने विनय के भाई के ऊपर पिस्तौल तान दी. फायर भी झोंक दिया. विनय सागर के अनुसार उसकी मां ने अगर पड़ोसी का हाथ ऊपर नहीं किया होता, तो वह गोली उसके भाई को लग जाती. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी.
हल्द्वानी : महिला मित्र पर कमेंट करने पर फायरिंग



फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने सीओ हल्द्वानी, एसओजी और भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस टीम के साथ मौके का मुआयना किया. उन्होंने फायरिंग वाले स्थान का निरीक्षण भी किया. पुलिस ने घटना के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई. टीम ने गोली के छर्रों के नमूने भी लिए.

फायरिंग के बाद वहां भीड़ लगने लगी. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा.
गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरोपी पक्ष गायब है.
-जगदीश चंद्र, एसपी सिटी

टिप्पणियाँ