नैनीताल : पूर्व मंत्री के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कार्यकर्ता.
भीमताल: शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया के जरिये पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट पर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया. इसके अलावा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री के लिए गलत टिप्पणी करने से रोष है. मदन मोहन पांडे ने इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं आरोपी युवक ने विधायक राम सिंह कैड़ा के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग किया था, जिस पर शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि पंकज उप्रेती ने तहरीर दी थी.
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रदीप पाठक, जिला उपाध्यक्ष कमला आर्य, पंकज जोशी, भानु लोशाली, दिनेश सांगुड़ी, आशु पाठक, प्रकाश आर्य, कमलेश रावत, मुक्ता, शिप्रा जोशी आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.