नैनीताल: परिजनों के राजी नहीं होने पर झील में कूदने पहुंचा प्रेमी युगल. बीच में आया ट्विस्ट... पढ़िए पूरा मामला...
नैनीताल: परिजनों के राजी नहीं होने पर झील में कूदने पहुंचा प्रेमी युगल. बीच में आया ट्विस्ट... पढ़िए पूरा मामला...
नैनीताल: परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो प्रेमी युगल नैनीझील में कूदने के लिए पहुंच गया. इसी दौरान युवक के परिजनों ने पीछाकर लोगों की मदद से उन्हें कूदने से रोक लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आईं.
पुलिस के अनुसार नगर के समीपवर्ती एक गांव में युवक और युवती का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई, तो उन्होंने विरोध किया. बाद में युवक ने परिजनों के सामने शादी की बात रखी तो वह नहीं माने. इसके बाद जब युवक को कोई रास्ता नहीं सूझा तो सोमवार शाम उसने कार भेजकर प्रेमिका को गांव से नैनीताल बुला लिया.
गांव में जब यह बात फैली तो मंगलवार को युवक और युवती के परिजन ग्राम प्रधान को लेकर नैनीताल पहुंच गए, जहां युवती के परिजन युवक पर शादी करने के लिए दबाव डालने लगे, लेकिन युवक के परिजन शादी से इंकार करते रहे.
इसी समय मामले में एक नया मोड़ आया, जब एक और युवती खुद को युवक की प्रेमिका बताते हुए उन दोनों की शादी का विरोध करने लगी. लेकिन युवक उसे भाई की दोस्त बता रहा था.
घंटों हुई बहस के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला तो प्रेमी युगल झील में कूदने की धमकी देते हुए झील की तरफ दौड़ गए. यह देख दोनों के परिजन भी उनके पीछे झील किनारे पहुंच गए. झील के किनारे हंगामा होते देख मौके पर मौजूद लोग प्रेमी युगल को कोतवाली ले आए. हंगामा बढ़ता देख दूसरी युवती मौके से फरार हो गई. कोतवाली में भी काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए उनकी बात सुनीं. शादी के लिए परिजनों के राजी होने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं, और दोनों ही अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. परिजनों के सहमत होने के बाद दोनों को उनके साथ भेज दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.