नैनीताल: छोटा कैलाश में पार्वती कुंड बनकर हुआ तैयार.

नैनीताल: छोटा कैलाश में पार्वती कुंड बनकर हुआ तैयार.



भीमताल: हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के धाम छोटा कैलाश में पहुंचने वाले भक्त इस साल छोटा कैलाश में पार्वती कुंड के दर्शन कर सकेंगे. भक्त इस बार पार्वती कुंड में सूक्ष्म स्नान करने के साथ ही पूजा-अर्चना कर सकेंगे. मनरेगा के तहत 5.34 लाख की लागत से बन रहा पार्वती कुंड 90 प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है.

आपको बता दें कि पूर्व में रहे सीडीओ विनीत कुमार की पहल पर छोटा कैलाश में पार्वती कुंड बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई थी. जिसके बाद तत्कालीन सीडीओ ने मनरेगा के माध्यम से पार्वती कुंड का निर्माण कार्य शुरू कराया था. ताकि छोटा कैलाश में दर्शन के लिए आने वाले भक्त कुंड में स्नान के साथ पूजा-अर्चना कर सकें.

नैनीताल: छोटा कैलाश में पार्वती कुंड बनकर हुआ तैयार.

बीडीओ दिनेश दिगारी ने बताया कि छोटा कैलाश में पार्वती कुंड का करीब-करीब पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि कुंड के बनने से छोटा कैलाश को एक अलग पहचान मिल सकेगी.

टिप्पणियाँ