कालाढुंगी: घर का गेट तोड़कर आंगन में घुसी बाइक. बाइक सवार की मौके पर मौत.

कालाढुंगी: घर का गेट तोड़कर आंगन में घुसी बाइक. बाइक सवार की मौके पर मौत.



कालाढूंगी: रविवार को कोटाबाग क्षेत्र में एक बेकाबू बाइक सड़क किनारे घर का गेट तोड़कर आंगन में घुस गई. युवक के सिर पर हेलमेट नहीं होने के कारण उसका सिर फर्श से टकरा गया और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.
गुलजारपुर बंकी गांव निवासी 32 वर्षीय कुलदीप आर्या कोटाबाग में आयोजित एक विवाह समारोह से वापस लौट रहा था. तभी अचानक गुरुणि नाले के पास कुलदीप बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू बाइक एक घर के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर में घुस गई. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत मौके पर पहुंचे.
कालाढुंगी: घर का गेट तोड़कर आंगन में घुसी बाइक. बाइक सवार की मौके पर मौत.

बताया गया कि दुर्घटना में कुलदीप का सिर आंगन के फर्श पर टकराया और अधिक खून बहने से उसने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. बताया गया कि वह चकलुवा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.

टिप्पणियाँ