रामनगर (कालाढूंगी) : पांचों बहनों ने वापस घर जाने से किया इन्कार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर (कालाढूंगी) : पांचों बहनों ने वापस घर जाने से किया इन्कार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...





रामनगर: पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पांचों बहनों ने वापस अपने घर जाने से इन्कार कर दिया है. इस पर बालिग बेटी को नारी निकेतन और चार अन्य को हल्द्वानी की वन स्टॉप संस्था को सुपुर्द किया गया है. राजस्व उपनिरीक्षक व महिला राजस्व उपनिरीक्षक ने बड़ी बेटी के हल्द्वानी में बयान लिए और हल्द्वानी के महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया.
बुधवार को नैनीताल के एक गांव की रहने वाली पांच सगी बहनें घर से भाग गई थीं. शुक्रवार को वह भंडारपानी के पास घूम रही थीं. लड़कियों ने वहां से गुजर रहीं महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी और उनके पति गोपाल लोहनी को रोककर जानकारी दी. इसके बाद लड़कियों ने उन्हें बताया कि उनके पिता बड़ी बहन से गलत हरकत करते हैं. इस पर वह लड़कियों को लेकर कालाढूंगी थाने पहुंचे, जहां पर युवती ने तहरीर दी. मामला पटवारी क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर पटवारी क्षेत्र भेज दिया था. पीड़ितों के गांव के राजस्व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी में उनके द्वारा युवती के बयान दर्ज किए गए है.
रामनगर (कालाढूंगी) : पांचों बहनों ने वापस घर जाने से किया इन्कार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी में महिला राजस्व उपनिरीक्षक नेहा जोशी के साथ युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया. राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहिनी ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी में वह लड़कियों से मिली. लड़कियां घर जाने के लिए तैयार नहीं है, आरोप लगाने वाली युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है. रविवार को इस मामले की जांच के लिए एक टीम गांव जाएगी और परिजनों से जानकारी लेगी. वहीं लड़कियों से भी बात की जाएगी.
ग्राम प्रधान गणेश नैनवाल का कहना है कि मामले को कुछ और ही रंग दिया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

टिप्पणियाँ