शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं.




हल्द्वानी: लॉकडाउन के बाद अब एल्कोमीटर से शराबियों की चेकिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है. पुलिस अब शाम से देर रात तक चेकिंग करेगी. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगने पर एल्कोमीटर से शराबियों की चेकिंग बंद हो गई थी. डर था चेकिंग के दौरान पुलिस भी महामारी से प्रभावित हो सकती है. पुुलिस शाम से ऐसे लोगों की चेकिंग करेगी.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं.

यह अभियान रात तक चलेगा. जांच से ओवर स्पीड पर भी लगाम लगेगा. दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयेगी. इस बीच पुुलिस टीमें दुर्घटना के नए ब्लैक स्पॉट को भी चिन्हित करेंगी.

सीओ के कार्यों की समीक्षा
बृहस्पतिवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों की समीक्षा की. अपने-अपने सर्किल के कार्यों के बारे में क्षेत्राधिकारियों ने एसएसपी को अवगत कराया. एसएसपी का कहना था कुछ सर्किल में अभियान पूरे नहीं चल रहे हैं. ऐसे क्षेत्राधिकारियों को वक्त दिया गया है. बैठक में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ