कालाढूंगी: कुमाऊं में बनेगी फिल्म 'धुआँ धुआँ सी ये जिंदगी'. मार्च में स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन होंगे शुरू...

कालाढूंगी: कुमाऊं में बनेगी फिल्म 'धुआँ धुआँ सी ये जिंदगी'. मार्च में स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन होंगे शुरू...




लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्माता फिल्म निर्माण के कार्य मे सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी मे आज कालाढूँगी मे एक नई फिल्म धुआँ धुआँ सी ये जिंदगी फिल्म के निर्माण का ऐलान हुआ.
फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक मयंक सिंह मेहरा द्वारा एक प्रेस वार्ता मे अपनी आने वाली फिल्म के निर्माण के विषय में बताया गया.
मयंक मेहरा ने बताया कि ये फिल्म आजकल समाज में फैले नशे पर आधारित होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया जायेगा कि कैसे नशा किसी व्यक्ति और उससे जुड़े लोगों कि जिंदगी खराब कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे को फैशन के तौर पर करता है, फिर धीरे धीरे वो नशे का आदी हो जाता है और अपनी जिंदगी खराब कर लेता है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म एक साईलेंट फिल्म होगी जिसमे कोई भी डायलॉग नही होगा और इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में मुख्य भूमिका मे मयंक सिंह मेहरा ही होंगे और साथी कलाकारों की भूमिका में स्थानीय कलाकारों को ही लिया जाएगा. जिसके लिए कालाढूँगी में मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में ऑडिशन रखे जाएंगे.
कालाढूंगी: कुमाऊं में बनेगी फिल्म 'धुआँ धुआँ सी ये जिंदगी'. मार्च में स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन होंगे शुरू...

फिल्म के सहयोगी निर्माता विक्रम और प्रभसरन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म कि शूटिंग उत्तराखंड में और कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में की जाएगी. फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक मयंक सिंह मेहरा इससे पहले भी भीमा और ओये लाटे फ़िल्म का निर्माण कर चुके हैं. जिसमें ओये लाटे फिल्म में सभी कलाकार और टेक्नीशियन स्थानीय ही थे, ओये लाटे फिल्म को जल्दी ही सभी फिल्म फेस्टिवल मे भेजा जाएगा.
इस मौके पर फिल्म से जुड़े नीरज तिवारी, नदीम, विपिन पांडे, अरुण मेहरा, पुष्कर अधिकारी, बिट्टू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ