नैनीताल में युवकों के बीच हुआ झगड़ा. एक छात्र का सिर फोड़ा.

नैनीताल में युवकों के बीच हुआ झगड़ा. एक छात्र का सिर फोड़ा.





नैनीताल: बृहस्पतिवार देर शाम नगर के मल्लीताल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक छात्र घायल हो गया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. बृहस्पतिवार देर शाम 7 बजे एक युवक डीएसबी कॉलेज के पास बैंबो हट्स तक टहलने के लिए गया था. तभी वहां शिव मंदिर के पास बैंबो हट्स पर कुछ युवकों से उसकी तकरार हो गई. देखते ही देखते बहस बढ़ गई और आरोपियों ने युवक को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. डंडा युवक के सिर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिर सभी युवक मौके से फरार हो गए. घायल को उसके साथी बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया. युवक के सिर में सात टांके आए हैं. शुक्रवार को घायल युवक अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंच गया.
नैनीताल में युवकों के बीच हुआ झगड़ा. एक छात्र का सिर फोड़ा.

पुलिस को शिकायती पत्र देकर युवक ने कार्रवाई की मांग की. कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी युवक पढ़ने वाले छात्र हैं. आपसी समझौते के बाद सभी युवकों की काउंसिलिंग कर छोड़ दिया गया.

टिप्पणियाँ