सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 30 से ज्यादा युवा निकले कोरोना पॉजिटिव.
हल्द्वानी: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को एक साथ प्रशिक्षण लेना भारी पड़ गया है. बृहस्पतिवार को जिले में 55 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें 30 से ज्यादा रामनगर में भर्ती प्रशिक्षण ले रहे युवा हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 53 केस आए थे. बुधवार को कोरोना के दो नए केस आए थे. 24 घंटे बाद ही कोरोना पॉजिटिव केसों का ग्राफ फिर से बढ़ गया. सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए आए युवक एकसाथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. मालधन में सबसे अधिक 24 और ढेला में आठ पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि रामनगर के ही अलग-अलग क्षेत्रों से 13 और केस आए हैं. राहत की बात यह है कि सभी पॉजिटिव मरीज बिना लक्षण वाले हैं.
डॉ. जोशी ने बताया कि रामनगर में सर्विलांस का काम शुरू हो गया है. एसडीएम ने भी मौके का मुआयना किया है. शुक्रवार से सैंपलिंग का काम शुरू हो जाएगा. दूसरी ओर सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव चार मरीज भर्ती हैं और छह मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.
डॉ. जोशी ने बताया कि रामनगर में सर्विलांस का काम शुरू हो गया है. एसडीएम ने भी मौके का मुआयना किया है. शुक्रवार से सैंपलिंग का काम शुरू हो जाएगा. दूसरी ओर सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव चार मरीज भर्ती हैं और छह मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.