मंगलवार को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में अवैध खनन के आरोप में चार डंपर सीज करने पर जमकर हंगामा हुआ. आचार संहिता लागू होने के बावजूद लगभग 150 से अधिक क्रशर स्वामियों और खनन कारोबारियों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के नेतृत्व में चौकी की घेराबंदी कर दी. इस दौरान चौकी प्रभारी से अभद्रता और धक्कामुक्की की गई. चौकी प्रभारी ने किसी तरह बाथरूम में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई. प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत 20 लोगों के खिलाफ देर शाम चौकी इंचार्ज की तहरीर पर नामजद और 100-125 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
अवैध खनन की सूचना पर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जुड़का में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर चार डंपर सीज कर दिए. और डंपरों को चौकी में लाकर खड़ा करवा दिया. इसके विरोध में दर्जनों खनन कारोबारी कुंडेश्वरी स्थित हाईडिल कॉलोनी में एकत्रित हुए. सूचना पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में खनन कारोबार से जुड़े करीब 150 लोग कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पहुंचे. कुछ खनन कारोबारियों ने चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे गालीगलौज, धक्कामुक्की और हाथापाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा चौकी प्रभारी को भीड़ में खींचने का प्रयास भी किया गया.
इस पर चौकी प्रभारी गिरी भागकर बाथरूम में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को बचाया. इस बीच मौके पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर और कोतवाल चंचल शर्मा भी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने इन सभी को मामले की जांच का भरोसा दिलाया. इसके बाद सभी लोग वहां से वापस लौट गए.
इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि "चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए मैंने किसी अधिकारी को बुलाना उचित नहीं समझा. लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. इस वजह से मैं उनके साथ स्वयं ही चौकी चला गया. जब वहां लोगों द्वारा चौकी प्रभारी से अभद्रता की कोशिश की गई तो मैंने खुद उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया."
अवैध खनन की सूचना पर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जुड़का में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर चार डंपर सीज कर दिए. और डंपरों को चौकी में लाकर खड़ा करवा दिया. इसके विरोध में दर्जनों खनन कारोबारी कुंडेश्वरी स्थित हाईडिल कॉलोनी में एकत्रित हुए. सूचना पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौके पर पहुंच गए. शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में खनन कारोबार से जुड़े करीब 150 लोग कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पहुंचे. कुछ खनन कारोबारियों ने चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे गालीगलौज, धक्कामुक्की और हाथापाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा चौकी प्रभारी को भीड़ में खींचने का प्रयास भी किया गया.
इस पर चौकी प्रभारी गिरी भागकर बाथरूम में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को बचाया. इस बीच मौके पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर और कोतवाल चंचल शर्मा भी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने इन सभी को मामले की जांच का भरोसा दिलाया. इसके बाद सभी लोग वहां से वापस लौट गए.
इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि "चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए मैंने किसी अधिकारी को बुलाना उचित नहीं समझा. लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. इस वजह से मैं उनके साथ स्वयं ही चौकी चला गया. जब वहां लोगों द्वारा चौकी प्रभारी से अभद्रता की कोशिश की गई तो मैंने खुद उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.