163 पेटी देशी शराब जब्त. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

चुनाव में परोसने के लिए जा रही 163 पेटी देसी शराब फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ी है. टीम ने वाहन को सीज कर शराब को कब्जे में ले लिया है. वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक पकड़ी गई शराब को दुकान में ले जाने की बात कह रहा था लेकिन वह कोई संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया. चुनाव को देखते हुए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बुधवार की सुबह तड़के चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के पास पिकप वाहन संख्या यूके 04-सीए-3054 को देखा गया. 
शक होने पर टीम ने चेकिंग की तो उसमें दबंग मार्का 163 पेटी देसी शराब लदी थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालक शाकिब हुसैन को हिरासत में ले लिया. चालक ने बताया कि वह शराब आबकारी विभाग के गोदाम से लाया था और इसे दुकान में पहुंचाना था. उसने यह भी बताया कि 26 मार्च को देसी शराब ले जाने के लिए अनुमति पत्र जारी किया गया है. लेकिन वह इससे जुडे़ दस्तावेज नहीं दिखा पाया. टीम में विश्व विजय सिंह देव, गणेश त्रिपाठी, एसआई दीवान सिंह, संजय नेगी, संजय रावत,  होमगार्ड सुरेंद्र प्रसाद व महेश चंद शामिल थे.

टिप्पणियाँ