राहुल गांधी की रैली में सोना बनाने के लिए आलू लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च के दिन देहरादून में परिवर्तन रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी जनसभा स्थल तक जाने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता रैली स्थल के पास आलू लेकर सोना बनाने के लिए पहुंच गए और वहीं बैठ कर नारेबाजी करने लगे. दरअसल बीते कुछ समय पहले राहुल गांधी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे कि "ऐसी मशीन लगाऊंगा की एक साइड से आलू घुसेगा और दूसरी साइड से सोना निकलेगा.
इतना पैसा बनेगा की आपको पता नहीं होगा कि पैसों का करना क्या है." हालांकि कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी के इस बयान को कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़ कर वायरल किया है यह पूरा बयान नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी के बारे में कई बातें कही जाने लगी. इसी बात को लेकर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की परिवर्तन रैली में आलू लेकर जाने की कोशिश में थे. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल के पास बैठकर आलू को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. 

टिप्पणियाँ