मुंबई के सीएसटी में फुट ओवर ब्रिज गिरा. मरने वालों की संख्या 5 पहुंची. 36 घायल

मुंबई से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई के सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) इलाके में 1 फुट ओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मरने वाली दोनों महिलाएं हैं. साथ ही 1 और आदमी के मरने की भी खबर सामने आ रही है.
हादसे में लगभग 34 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल मौके पर बचाव कर्मी और पुलिस की टीम पहुंच गए हैं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शाम 7:30 बजे पुल का एक हिस्सा गिर गया.
हादसे के वक्त कई वाहन और पैदल लोग ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे. इस घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. एक तरफ बीएमसी रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ रेलवे ने बीएमसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतकों के परिवारों को 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

टिप्पणियाँ