उत्तराखंड में भाजपा के पांचों प्रत्याशियों के नाम तय.

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड से पांचों सीटों के लिए उम्मीदवार चुन लिए हैं. जानकारी के अनुसार टिहरी, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट पर फिर से मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. वहीं गढ़वाल और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए नए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी लोकसभा सीट से माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा मौजूदा उम्मीदवार हैं.

वहीं गढ़वाल लोकसभा सीट से इस बार तीरथ सिंह रावत और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. एक-दो दिन में भाजपा इन उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा भी कर देगी. आपको बता दें कि पिछली बार पांचो सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा था. लेकिन इस बार गढ़वाल से भाजपा से सांसद भुवन चंद्र खंडूरी और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है. हालांकि प्रदेश भाजपा ने पांचों सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की थी.

टिप्पणियाँ