खाई में गिरी मैक्स. 2 महिलाएं घायल

नैनीताल: धारी के पास एक मैक्स कार ऑल्टो से टकराकर अनियंत्रित हुई और खाई में गिर गई. इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस के अनुसार मैक्स यूके04टीए 1133 शुक्रवार शाम हल्द्वानी से लमगड़ा की तरफ जा रही थी कि अचानक धारी के पास यह कार ऑल्टो यूके04टीए 0282 से टकरा गई और 20 मीटर खाई में गिरकर पेड़ों में फंस गई.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कैलाश जोशी, रमेश चंद्र, सुरेश सिंह, इंदर लाल, पप्पू लाल ने घायलों को खाई से निकालने में मदद की. मैक्स वाहन के खाई में गिरने से मुन्नी देवी (55) पत्नी तारी लाल निवासी धारी और किशनी देवी (50) पत्नी सुंदरलाल निवासी पांडेगांव (भीमताल) गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ. जीसी आर्या, उमा मठपाल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को एसटीएच (हल्द्वानी) भेज दिया. जानकारी के अनुसार मैक्स में सवार अन्य पांच यात्री बालबाल बच गए. हादसे में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

टिप्पणियाँ