Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नैनी झील के बीचों बीच किए गए भजन. पुलिस ने की कारवाई

4 मार्च के दिन पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसी दौरान उत्तराखंड में दूर दूर से कई सैलानी घूमने के लिए आए. इसी बीच नैनीताल में दिल्ली के कुछ पर्यटक पहुंचे. जो नैनी झील के बीचों बीच एकत्रित होकर भजन कीर्तन करने लगे.
आपको बता दें कि यह पर्यटक नावों में सवार होकर नैनी झील के बीचों बीच पहुंच गए और झील के बीचों बीच सभी नावों को इकट्ठा कर भजन कीर्तन करने लगे. नावों में अधिकतर उम्र दराज के लोग शामिल थे. इस बात की खबर जब पुलिस प्रशासन को लगी तो उन्होंने खतरा देखते हुए सभी नावों को इधर उधर होने के लिए कहा लेकिन इस दौरान कुछ लोग पुलिस से ही भिड़ने लगे. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को झील से बाहर निकाला और नाव चालकों का चालान काट दिया.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना किसी अनुमति के इस तरह का आयोजन किया गया. ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. इसकी जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ