शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आयोजकों का दावा है कि इस जनसभा में लगभग 50 हजार लोग पहुचेंगे. तीन-साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री देहरादून पहुंच जाएंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जीटीसी हैलीपैड जाएंगे. हेलीपैड से प्रधानमंत्री का काफिला परेड ग्राउंड लाया जाएगा.
लगभग 40 मिनट के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री अगले सफर पर निकल जाएंगे. पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से लाने के समय मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा. वीवीआईपी की वापसी के समय भी यही प्लान रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बृहस्पतिवार की शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
लगभग 40 मिनट के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री अगले सफर पर निकल जाएंगे. पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से लाने के समय मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा. वीवीआईपी की वापसी के समय भी यही प्लान रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बृहस्पतिवार की शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.