अगले 1 हफ्ते उत्तराखंड रहेगा काफी गर्म. मौसम छुड़ा सकता है पसीना

अगले एक हफ्ते प्रदेश में सूरज आग उगलने वाला है. अधिकतर क्षेत्रों के अधिकतम दो से चार डिग्री तापमान तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री तक पहुंच सकता है. लगभग 10 अप्रैल तक यह स्थिति बने रहने की आशंका है. मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
 
अभी फिलहाल राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक अधिक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान पांच, छह व सात अप्रैल को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि इस बात की संभावना बेहद कम है. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

टिप्पणियाँ