विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना. इस वजह से लगा जुर्माना

13 अप्रैल शनिवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इंडियन टी-20 लीग की आचार संहिता के अनुसार विराट कोहली की टीम का यह पहला अपराध था. विराट कोहली से पहले मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से 12-12 लाख का जुर्माना लग चुका है.
विराट कोहली की टीम को शनिवार को सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई थी. टीम विराट और डीविलिअर्स के अर्धशतक की वजह से अपनी पहली जीत सुनिश्चित कर पाए. चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी हाल ही में आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण जुर्माना लगा था. बीच मैदान में जाकर अंपायर से उलझने के आरोप में धोनी पर कार्यवाई करते हुए अधिकारियों ने मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया था.

टिप्पणियाँ