हनुमान जयंती पर हनुमान धाम में विशेष कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां शुरू.

रामनगर के ग्राम छोई स्थित हनुमान धाम में 19 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. हनुमान धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को रानीखेत रोड स्थित रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की गई. उन्होंने बताया कि यह भव्य आयोजन दो दिवसीय होगा. इस कार्यक्रम में 18 अप्रैल को उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित भजन गाए जाएंगे. साथ ही हनुमान चालीसा पाठ होगा.
भजन मंडलियों द्वारा बजरंग बली की लीलाओं का बखान किया जाएगा. हनुमान जन्मोत्सव के दिन रामायण का अखंड पाठ तथा हवन का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर आचार्य विजय के प्रवचन भी होंगे. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. 18 अप्रैल की शाम 4 बजे राज्यपाल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद कुमार अग्रवाल, सतनाम सिंह, प्रेम जैन, पवन अग्रवाल, शशांक आदि शामिल थे. वहीं कोसी रोड स्थित सिद्धपीठ बालाजी मंदिर में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक हनुमान जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

टिप्पणियाँ