कालाढूंगी के होमगार्ड जवान की हत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा. 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने होमगार्ड के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद होमगार्ड की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. दोनों आरोपी पिथौरागढ़ के नैनी गांव के रहने वाले हैं. कालाढूंगी निवासी होमगार्ड हेम चंद्र पुत्र विशन राम चुनाव ड्यूटी में पिथौरागढ़ के कनालीछीना क्षेत्र के नैनी पोलिंग बूथ पर तैनात थे. 11 अप्रैल की शाम पांच बजे के बाद वह लापता हो गया था. अगले दिन नैनी गांव के जंगल में पुलिस को उसका लहूलुहान शव मिला था.
दूसरी तरफ दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर दोनों को जबरन पीटने का आरोप लगाते हुए कनालीछीना थाने का घेराव किया. थाना घेराव के दौरान एक महिला बेहोश हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस युवकों के साथ मारपीट कर जबरदस्ती जुर्म कुबूल करवा रही है. 11 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 5.30 बजे दिनेश सिंह, त्रिलोक सिंह और होमगार्ड हेम चंद्र ने गांव के पास एक नौले में बैठकर शराब पी. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते धक्कामुक्की से होमगार्ड बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगा दिया.


हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..

https://facebook.com/naini-news

टिप्पणियाँ