द ग्रेट खली ने कांग्रेस प्रयाशी हरीश रावत के लिए की वोट की अपील. इस तरह की अपील...

अंतरराष्ट्रीय पहलवान द ग्रेट खली ने लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड में नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए जनता से वोटिंग अपील की. इस दौरान खली ने जनता को एक संदेश भी दिया. एक वीडियो जारी कर खली ने जनता से वोट देने की अपील की. वीडियो में उन्होंने कहा कि 'इस वक्त मैं यूएसए में हूं. लेकिन उत्तराखंड की जनता से यह अपील करता हूं कि वह हरीश रावत को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताएं'.
उन्होंने कहा कि उनके प्रचार के लिए मैं खुद आना चाहता था लेकिन देश से बाहर होने के कारण मैं नहीं आ पाया. जैसे मैं एक गरीब परिवार से उठकर आगे आया हूं वैसे ही गरीब परिवार से उठकर हरीश रावत भी आए हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. खली ने कहा कि जब 2016 में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का उत्तराखंड में आयोजन हुआ था तो उन्होंने मेरा इस तरह से साथ दिया था कि मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं एक सीएम के साथ हूं. मैं हरीश रावत को बड़ा भाई मानता हूं. खली ने यह भी कहा कि आपको उनके जैसी शख्सियत नहीं मिलेगी. इसलिए मैं आपसे उनके लिए वोट की अपील कर रहा हूं.
उनके लिए नैनीताल सीट की जनता अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें. दूसरी तरफ इस बार नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के प्रचार के लिए एक भी स्टार प्रचारक नैनीताल नहीं पहुंच पाया है. प्रियंका गांधी का मंगलवार के दिन रोड शो प्रस्तावित था लेकिन वह भी रद्द हो गया.

टिप्पणियाँ