यमकेश्वर के बुखंडी क्षेत्र में कार खाई में गिरने से 2 लोग घायल हो गए. घायल व्यक्ति नितिन शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी कंडोली चुंगी दिल्ली और दीपचंद पुत्र गोपाल निवासी डिफेंस कॉलोनी साहिबाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इस घटना में कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए. कार में सवार अन्य तीन लोगों को सिर्फ मामूली चोटें ही आई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंचाया.
यह घटना शनिवार की शाम करीब पांच बजे की है. यमकेश्वर प्रखंड के गणेशपुर बुखंडी क्षेत्र में कार नंबर डीएल5-सीके-1505 अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर खाई में जा गिरी. इस घटना को देख लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग पुलिस को सूचित कर स्वयं रेस्क्यू में लग गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी टीम के साथ मौके पहुंची. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी पांच लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में आशीष(18) पुत्र स्वयंबर सहित अमित(20) पुत्र प्रकाश दोनों निवासी ग्राम बुखंडी यमकेश्वर और प्रकाश(32) चंद पुत्र प्रीतम निवासी नंदनगरी (दिल्ली) को मामूली चोटें ही आईं हैं.
यह घटना शनिवार की शाम करीब पांच बजे की है. यमकेश्वर प्रखंड के गणेशपुर बुखंडी क्षेत्र में कार नंबर डीएल5-सीके-1505 अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर खाई में जा गिरी. इस घटना को देख लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग पुलिस को सूचित कर स्वयं रेस्क्यू में लग गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी टीम के साथ मौके पहुंची. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी पांच लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में आशीष(18) पुत्र स्वयंबर सहित अमित(20) पुत्र प्रकाश दोनों निवासी ग्राम बुखंडी यमकेश्वर और प्रकाश(32) चंद पुत्र प्रीतम निवासी नंदनगरी (दिल्ली) को मामूली चोटें ही आईं हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.