मात्र 20 मीटर की दूरी पर भाजपा और कांग्रेस की हुई एक साथ जनसभा. दोनों पार्टियों के नेता आमने सामने...

चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सियासी दलों के बीच सियासी हमला और भी तेज हो गया है. रविवार को देहरादून में माजरा में निरंजनपुर से आईएसबीटी को जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे भाजपा और कांग्रेस की चुनावी जनसभा में एक अलग ही नजारा देखा गया. दोनों दलों की सभा मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक ही समय पर आयोजित हुई. कांग्रेस के मंच से चौकीदार चोर है, राहुल गांधी, सोनिया गांधी से सम्बंधित नारे लग रहे थे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मंच से राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन कांग्रेस पर सियासी हमला बोल रहे थे.
रविवार की शाम 7 बजे भाजपा व कांग्रेस ने एक साथ चुनावी जनसभाएं की.  दोनों दलों की जनसभा के बीच फासला मात्र 20 मीटर का था. भाजपा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की चुनावी सभा आयोजित की गई थी. वहीं कांग्रेस ने भी हरिद्वार सीट के प्रत्याशी अंबरीष कुमार की सभा का आयोजन किया था. शाम 7.30 बजे के बाद भाजपा प्रवक्ता व कांग्रेस के नेता लगभग एक साथ जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जनसभा में पहले शाहनवाज हुसैन जनसभा स्थल के सामने कांग्रेस के झंडे व मंच देख हैरान रह गए. उस दौरान कांग्रेस के मंच से चौकीदार चोर के नारे लगाए जा रहे थे. यह सब देख कर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इतना तो ख्याल रखते कि शाहनवाज हुसैन आ रहे हैं.
हुकूमत में रहते हुए जिन्होंने आज तक मुस्लिमों की चिंता नहीं की वही चोर शोर मचा रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार ने भी मोदी सरकार पर जमकर सियासी वार करते नजर आए. दोनों दल आमने-सामने होने पर पुलिस बल तैनात किया गया. कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार की जनसभा जल्दी समाप्त हो गई. इस पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी कहां जाने लगे हैं. अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिया है, फिल्म शुरू होनी अभी बाकी है.

टिप्पणियाँ