कांग्रेस की उम्मीद टूटी. उत्तराखंड नहीं आ पाएंगी प्रियंका गांधी...

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका वाड्रा के रोड शो को लेकर कांग्रेस की उम्मीद टूट गई. देहरादून और हल्द्वानी में प्रियंका वाड्रा के कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था. लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस कार्यक्रम को लेकर असमर्थता जाहिर कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का भी उत्तराखंड में कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया. हालांकि वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया का हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को कार्यक्रम तय हुआ है. कांग्रेस की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी.
लेकिन इनमें से उत्तराखंड में पूरे चुनावी अभियान के दौरान में बहुत कम स्टार प्रचार आ सके. हालांकि कांग्रेस इस बात को लेकर खुश है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड में तीन जगह जनसभा कार्यक्रम हुआ. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभाओं से भी कांग्रेस को प्रचार में काफी रफ्तार मिली. इन स्थितियों के बीच नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कोई भी स्टार प्रचारक नहीं पहुंच सका. नैनीताल सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड में प्रियंका वाड्रा के दो जगह रोड शो के कार्यक्रम मांगे गए थे. प्रदेश महासचिव विजय सास्वत के अनुसार प्रयासों के बाद भी प्रियंका के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिल पाई.

टिप्पणियाँ