बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर. महिला की मौत. 2 महीने पहले हुई थी शादी

हल्द्वानी रोड पर गोल गेट के पास देर रात बहेड़ी से लालकुआं जा रहे दंपति की बाइक को पीछे से एक ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि उस महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने पति को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार, फूल बाग पंतनगर निवासी हसीन खान अपनी 23 वर्षीय पत्नी नेहा खान के साथ बहेड़ी से लालकुआं की तरफ जा रहा था.
गोल गेट के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दंपत्ति की बाइक को अचानक टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे में घायल हुए दंपति को किसी तरह सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा नेहा को मृत घोषित कर दिया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने हसीन खान को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही इन दोनों का विवाह हुआ था. नेहा लालकुआं की रहने वाली है. नेहा का पति लालकुआं स्थित सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था.

टिप्पणियाँ