कोटाबाग: स्कूल का पंखा गिरने से छात्रा घायल. एक छात्र की शरारत के कारण हुआ हादसा

कोटाबाग के जीआईसी बजूनिया हल्दू में छात्रा के सिर पर पंखा टूट कर गिर गया. इससे छात्रा को गंभीर चोटें आई. प्रधानाचार्य ने एक छात्र को दोषी मानते हुए उस छात्र के अभिभावक को नोटिस भेजा है. शनिवार को जीआईसी बजूनिया हल्दू में प्रतिभा दिवस मनाया जा रहा था. इस बीच छात्रा उर्मिला नैनवाल और वर्षा गरजोला के सिर में दर्द होने लगा. इस वजह से दोनों छात्राएं कार्यक्रम स्थल से उठकर आराम करने कक्षा में चली गईं.
कुछ देर बाद कक्षा में उमस और गर्मी से बचने के लिए जैसे ही उर्मिला ने पंखे का स्विच ऑन किया तो पंखा टूट कर उनके सिर पर आ गिरा. इससे उर्मिला घायल हो गई जबकि वर्षा बाल बाल बच गई. उर्मिला का उपचार सीएचसी कोटाबाग में कराया गया. कॉलेज प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच की तो एक छात्र की शरारत का मामला सामने आया. कार्यवाहक प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्या ने बताया कि शुक्रवार के दिन एक छात्र ने चलते पंखे को डंडे से रोका था. जिसकी वजह से पंखा क्रेक हो गया था. उन्होंने बताया कि उस शरारती छात्र के अभिभावक को नोटिस भेज दिया गया है.

टिप्पणियाँ