संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिसकर्मी की मौत. पुलिस लाइन में पड़ा मिला कोंस्टेबल

बृहस्पतिवार के दिन निलंबित हुआ एक पुलिस कांस्टेबल पुलिस लाइन स्थित अपने बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिला. साथी पुलिसकर्मी उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कांस्टेबल की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने पर डीआईजी अजय जोशी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी रात को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे. कोतवाल ध्यान सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के ग्राम तल्ला दन्या क्वारब निवासी पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार(34) पुत्र मदन राम वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था. वीरेंद्र कुमार की अंतिम तैनाती मुक्तेश्वर थाने में थी.
यहां गैरहाजिर रहने की वजह से उसे 28 अगस्त 2018 को लाइनहाजिर किया गया था. इसके बाद एक बार फिर 12 मार्च 2019 को वीरेंद्र दोबारा गैरहाजिर पाया गया. जिसके कारण 23 मार्च को उस सस्पेंड कर दिया गया था. बृहस्पतिवार शाम को वीरेंद्र पुलिस लाइन स्थित बैरक में बेहोश पड़ा मिला. साथी पुलिसकर्मियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच ना सका. पुलिस ने वीरेंद्र कुमार का शव मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार को वीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल उसकी मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है. डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि वीरेंद्र की मौत अस्पताल लाने से चार-पांच घंटे पहले ही हो चुकी थी. आपको बता दें कि वीरेंद्र के परिवार में पत्नी और एक डेढ़ वर्ष का बेटा है. वह तल्ला दन्या क्वारब के रहने वाले हैं. वीरेंद्र कुमार की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.

टिप्पणियाँ