रामनगर में 45 झोपड़िया जल कर हुई राख. बेटी की शादी के लिए जुटाए दहेज का सामान भी जल कर राख

रामनगर के कालूसिद्ध-नई बस्ती में एक दुकान में छोटा सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग से एक के बाद एक 45 झोपड़ियां जल कर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. बताया जा रहा है कि इस आग की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे कालूसिद्ध में स्थित विजय कुमार की दुकान में रखा घरेलू गैस का छोटा सिलिंडर अचानक फट गया और उसमें आग लग गई. गर्मी की वजह से आग ने काफी विकराल रूप ले लिया और आसपास की झोपड़ियों तक आग फैल गई.
एक-एक कर लगभग 45 झोपड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं. लोगों ने झोपड़ियां छोड़ सुरक्षित स्थान पर भाग कर अपनी जान बचाई. उस स्थान पर रखे तीन अन्य सिलिंडर भी फट गए जिस कारण आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपनी झोपड़ियों से सामान निकालने का भी समय नहीं मिला. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया. आग में पेयजल टैंकरों से भी पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. वन ग्राम समिति के अध्यक्ष एस लाल ने बताया कि यह झोपड़ियां खनन करने वाले मजदूरों की थीं. उन्होंने इस घटना से प्रभावित सभी परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

आग में जला दहेज का सामान
मूलरूप से रामपुर के निवासी हरफूल की बेटी राखी की 19 मई को शादी होनी है, शादी के लिए उसके पिता ने जैसे तैसे दहेज का सामान जुटाया था, जिसमें बाइक, सोने के कुंडल, चांदी के पायल, लगभग 25 हजार रुपये के नए कपड़े और दस हजार रुपये की नकदी भी थे जो जल कर राख हो गए. झोपड़ी के साथ बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान जलने से परिवार बेहद दुखी है. उन्हें अब बेटी की शादी की चिंता सताने लगी है.

टिप्पणियाँ