दो साल पहले फेसबुक पर जिस युवक से दोस्ती हुई उसकी सच्चाई जान कर लड़की के होश ही उड़ गए. आरोप है कि युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बना लिया था. थाना कोटद्वार में सूचना मिली कि कोटद्वार स्टेशन पर एक संदिग्ध आदमी किसी लड़की के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. संदिग्धों में से लड़की की उम्र 19 वर्ष है जो पौड़ी की निवासी बताई जा रही है. लड़के ने अपना नाम विनोद सिंह बिष्ट बताया और खुद को दिल्ली निवासी बताया और कहा कि जल्द ही हम दोनों शादी करने वाले हैं. पुलिस को युवक पर शक हुआ जब युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि इस आदमी का नाम असलम पुत्र माज़िद उम्र-40 वर्ष, ग्राम-बिहार थाना नीमका जिला-सीकर राजस्थान का निवासी है.
अभी यह 11 पॉकेट नरेला दिल्ली में रह रहा है. उसने बताया कि वह कपड़ों में डाई करने का काम करता है. यह युवक पहले से ही शादीशुदा है इसके दिल्ली में पत्नी और दो बच्चे भी हैं. उक्त लड़की रविवार को पॉलीटेक्निक का पेपर देने कोटद्वार पहुंची थी, जहां यह युवक उससे मिलने आया. इतना ही नहीं बल्कि इस युवक ने लड़की को होटल में ले जाकर उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे अपना नाम विनोद बिष्ट बताया था. दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम करीब दो साल पहले से हुई थी. आरोपी ने खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताया था. आरोप है कि शादी का झांसा देकर असलम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. कोटद्वार में रहने वाले युवती के रिश्तेदार ने असलम के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर पीड़िता को शादी का झांसा देने, गलत नाम-पता बताने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाने और बलात्कार करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया है. जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाए जाने वाले मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है. अभियुक्त की सच्चाई जानने के बाद से पीड़ित लड़की सदमे में है. न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया जाएगा.
अभी यह 11 पॉकेट नरेला दिल्ली में रह रहा है. उसने बताया कि वह कपड़ों में डाई करने का काम करता है. यह युवक पहले से ही शादीशुदा है इसके दिल्ली में पत्नी और दो बच्चे भी हैं. उक्त लड़की रविवार को पॉलीटेक्निक का पेपर देने कोटद्वार पहुंची थी, जहां यह युवक उससे मिलने आया. इतना ही नहीं बल्कि इस युवक ने लड़की को होटल में ले जाकर उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे अपना नाम विनोद बिष्ट बताया था. दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम करीब दो साल पहले से हुई थी. आरोपी ने खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताया था. आरोप है कि शादी का झांसा देकर असलम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. कोटद्वार में रहने वाले युवती के रिश्तेदार ने असलम के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर पीड़िता को शादी का झांसा देने, गलत नाम-पता बताने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाने और बलात्कार करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया है. जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाए जाने वाले मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है. अभियुक्त की सच्चाई जानने के बाद से पीड़ित लड़की सदमे में है. न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.