बीकॉम की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या.

हल्दूचौड़: दुर्गापालपुर परमा गांव की रहने वाली बीकॉम की एक छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया. घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है. ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम क्वैराली निवासी नरेंद्र सिंह ऐरी की 19 वर्षीय पुत्री युक्ता ऐेरी अपने छोटे भाई कुनाल के साथ पढ़ाई के लिए यहां बेरीपड़ाव क्षेत्र के दुर्गापालपुर परमा में रहती थी. रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुनाल ऐरी जब उठा तो उसने देखा कि युक्ता का कमरा अंदर से बंद है.
काफी खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब युक्ता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो कुनाल ने बाथरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसके कमरे में प्रवेश कर जैसे ही पहुंचा तो उसने देखा कि युक्ता अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे पर लटकी थी. पड़ोसियों की मदद से उसने शव को नीचे उतारा. इसके बाद मामले की सूचना हल्दूचौड़ चौकी पुलिस और ओखलकांडा में परिजनों को भी दी गई. गांव से परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युक्ता एरी स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. पुलिस चौकी प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

टिप्पणियाँ