पीसीएस (जे) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज.

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज-जूनियर डिविजन परीक्षा-2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज (बुधवार) को अंतिम मौका है. अभ्यर्थी पीसीएस-जे के लिए 10 अप्रैल की रात्रि 11.59 बजे तक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 19 मार्च 2019 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएज-जे परीक्षा-2018 के रिक्त 30 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. पहली बार इस परीक्षा में आयोग की ओर से तीन पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के स्थायी नागरिकों को ही मिल सकेगा. आपको बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थी किसी अन्य श्रेणी परिवर्तन का दावा प्रस्तुत नहीं कर सकते. इसके साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी का प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया तो आयोग की ओर से ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इसकी प्रारंभिक परीक्षा के लिए संभावित तिथि 12 मई 2019 निर्धारित की गई है. इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से आयोग की वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है.

टिप्पणियाँ