अपूर्वा ने की थी रोहित की हत्या. अपना जुर्म कबूलते हुए बताई पूरी सच्चाई

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. आपको बता दें कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने ही रोहित की हत्या की थी. जांच के दौरान पहले ही पूरा शक अपूर्वा पर जा रहा था लेकिन जांच पूरी होने के बाद यह सब साफ हो गया. आपको बता दें कि पिछले 3 दिन से रोहित की पत्नी अपूर्वा से पूछताछ की जा रही थी. अपूर्वा खुद भी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता है इसलिए उन्हें पता था कि खुद को कैसे बचाया जा सकता है और अपूर्वा ने इसकी पूरी कोशिश भी की थी.
पूछताछ के दौरान अपूर्वा अलग अलग बयान देकर पुलिस को बरगला रही थी. अपूर्वा के ऊपर शक होने के बाद क्राइम ब्रांच ने एक खास जांच करवाई थी. आपको बता दें कि रोहित की गर्दन पर रगड़ के निशान दिखाई दिए थे रोहित के हाथ पर भी एक निशान दिख रहा था इस वजह से पुलिस को संदेह था कि रोहित की गला दबाकर हत्या की गई है.

अपूर्वा ने कुबूला जुर्म

बुधवार को पुलिस की आपराध शाखा ने रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. अपूर्वा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उसने रोहित की हत्या को कैसे और कब अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि 15 अप्रैल (सोमवार) के दिन उत्तराखंड से लौटते समय रोहित ने अपनी भाभी कुमकुम के साथ शराब पी थी. रोहित की पत्नी अपूर्व को रोहित और कुमकुम के रिश्ते को लेकर पहले से ही शक था. अपूर्व के पूछने पर रोहित ने बताया कि वह कुमकुम के साथ था और उसने उसी के साथ शराब पी थी. इस बात को सुनकर अपूर्व को काफी गुस्सा आया. इसी वजह से रोहित और अपूर्वा में झगड़ा काफी बढ़ गया. उसके बाद रात में करीब 1:00 बजे अपूर्वा रोहित के कमरे में जाकर बहस करने लगी.
इन दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि अपूर्वा ने एक हाथ से रोहित का गला दबाया और दूसरे हाथ से रोहित का मुंह दबा दिया इसी बीच रोहित की मौत हो गई. पुलिस ने साफ किया है कि इस हत्या में अपूर्वा अकेले ही शामिल थी. हत्या के बाद अपूर्वा अगले दिन रोहित के कमरे में नहीं गई 16 अप्रैल की शाम 4:00 बजे अपूर्वा ने नौकर को रोहित के कमरे में भेजा. उसने बताया कि रोहित के नाक से खून निकल रहा है और रोहित का पूरा शरीर ठंडा पड़ चुका है. इस सब के बाद जो कुछ भी हुआ वह सभी के सामने है.

टिप्पणियाँ