देहरादून में साइबर थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर सेना के नाम पर ठगी करने वाले राजस्थान के अलवर में रहने वाले साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा कार बेचने के नाम पर देहरादून के भी कई लोगों से पौने दो लाख रुपये ठगे गए थे. आरोपी के फर्जी बैंक खातों में हुई जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अभी तक 30 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
एसटीएफ की डीआईजी रिधिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ओएलएक्स पर सक्रिय साइबर ठग भारतीय सेना में कार्यरत होने की बात कह कर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देता था. काफी समय से ऐसी ठगी की शिकायतें पुलिस के सामने आ रही थी. कई लोगों से कार और मोबाइल और अन्य सामान बेचने के नाम पर भी ठगी की जा चुकी है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज होने पर साइबर थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया. निरीक्षक अमर चंद शर्मा की विवेचना में साइबर ठगों के राजस्थान के अलवर जिले के होने की बीत सामने आई.
एसटीएफ की डीआईजी रिधिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ओएलएक्स पर सक्रिय साइबर ठग भारतीय सेना में कार्यरत होने की बात कह कर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देता था. काफी समय से ऐसी ठगी की शिकायतें पुलिस के सामने आ रही थी. कई लोगों से कार और मोबाइल और अन्य सामान बेचने के नाम पर भी ठगी की जा चुकी है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज होने पर साइबर थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया. निरीक्षक अमर चंद शर्मा की विवेचना में साइबर ठगों के राजस्थान के अलवर जिले के होने की बीत सामने आई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.