ब्रेकिंग: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला. 15 जवान शहीद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने सी-60 फोर्स के वाहन पर आईईडी से धमाका किया है. शुरू में इस घटना में 10 सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर सामने आ रही थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस हमले सुरक्षाबलों के 15 जवान शहीद हो गए हैं.
इसके अलावा नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार इस घटना में लगभग 150 से ज्यादा नक्सली शामिल थे. यह विस्फोट  कुरखेड़ा से छह किमी दूर कोरची मार्ग पर हुआ है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.

टिप्पणियाँ