देश में आतंकी हमले की हो रही है साजिश. दिल्ली सहित सभी राज्यों को किया गया अलर्ट

खुफिया विभाग को देश में धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतंकी हमले के इनपुट प्राप्त हुए हैं. इसके बाद गृहमंत्रालय द्वारा दिल्ली सहित सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के लिए पत्र भेजा गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत सरकार के संयुक्त सचिव एससीएल दास द्वारा राज्यों के पुलिस प्रमुखों के लिए यह पत्र लिखा गया है.
इस पत्र में कहा गया है कि श्रीलंका में हुए बम धमाके व अमेरिका में धार्मिक स्थान पर हुई फायरिंग के बाद भारत में आतंकी हमले की साजिश की जा रही है. खासकर धार्मिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले जगहों पर आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाने और निगरानी रखने की जरूरत है. पत्र में यह भी कहा गया है कि इंटेलीजेंस एजेंसी और ऑपरेशंस यूनिटों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है. 

टिप्पणियाँ