हल्द्वानी: रविवार की सुबह ओखलकांडा में किराए पर रह रहे गंगौली मल्लीताल निवासी गोपाल सिंह मेहरा (30) पुत्र स्वर्गीय आन सिंह मेहरा ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया. जिसके बाद उसे एसटीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोपाल अल्मोड़ा के एक होटल में काम करता था. एक साल से वह बच्चों की पढ़ाई के लिए ओखलकांडा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. रविवार की सुबह अचानक गोपाल ने जहर खा लिया.
हालत बिगड़ने पर पड़ोसी उसे एसटीएच ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर गंगौली से उसके चाचा भुवाल सिंह और राजेंद्र सिंह मेहरा मोर्चरी पहुंच गए. गोपाल के चाचा ने बताया कि गोपाल के पांच और तीन साल के दो बच्चे हैं. उसके जहर खाने के कारण के बारे में उसकी पत्नी भावना को ही पता होगा. उन्होंने बताया कि गोपाल अपने पिता का इकलौता बेटा था. घटना के बाद गोपाल के बच्चों के साथ ही पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मेडिकल चौकी पुलिस द्वारा शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हालत बिगड़ने पर पड़ोसी उसे एसटीएच ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर गंगौली से उसके चाचा भुवाल सिंह और राजेंद्र सिंह मेहरा मोर्चरी पहुंच गए. गोपाल के चाचा ने बताया कि गोपाल के पांच और तीन साल के दो बच्चे हैं. उसके जहर खाने के कारण के बारे में उसकी पत्नी भावना को ही पता होगा. उन्होंने बताया कि गोपाल अपने पिता का इकलौता बेटा था. घटना के बाद गोपाल के बच्चों के साथ ही पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मेडिकल चौकी पुलिस द्वारा शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.