सोमवार की सुबह हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास स्थित रेलवे के बंद फाटक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर तोड़ दिया. इस दुर्घटना के चलते अप और डाउन की ट्रेन लेट हो गईं. रेलवे पुलिस ने कार चालक मोहम्मद आसिम को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ के उपनिरीक्षक चंद्रसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को पार कराने के लिए तीनपानी बाईपास स्थित रेलवे फाटक डाउन किया गया था. लेकिन ट्रेन आने से पहले एक तेज रफ्तार कार सीधा फाटक में घुस गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बंद फाटक टेढ़ा हो गया. फाटक टेढ़ा होते देख रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए.
मौके पर पहुंचते ही उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया. आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कार को अपने कब्जे में ले लिया. कार चालक मोहम्मद आसिम के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 160(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ से पता चला कि वह बरेली जिले के आदर्श कालोनी कैंट का निवासी है. बताया जा रहा है कि वह नैनीताल घूमने के लिए आया था. आरपीएफ उपनिरीक्षक का कहना है कि मंगलवार के दिन चालक को रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. मामले की जिम्मेदारी एएसआई शंकर सिंह बिष्ट को सौंपी गई है. दुर्घटना के बारे में स्टेशन मास्टर द्वारा विभाग के अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी गई. जिसके बाद अप और डाउन की ट्रेनें धीमी रफ्तार में संचालित की गई. आरपीएफ का कहना है कि घटना के कुछ देर बाद रेलवे फाटक को बदल दिया गया.
मौके पर पहुंचते ही उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया. आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कार को अपने कब्जे में ले लिया. कार चालक मोहम्मद आसिम के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 160(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ से पता चला कि वह बरेली जिले के आदर्श कालोनी कैंट का निवासी है. बताया जा रहा है कि वह नैनीताल घूमने के लिए आया था. आरपीएफ उपनिरीक्षक का कहना है कि मंगलवार के दिन चालक को रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. मामले की जिम्मेदारी एएसआई शंकर सिंह बिष्ट को सौंपी गई है. दुर्घटना के बारे में स्टेशन मास्टर द्वारा विभाग के अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी गई. जिसके बाद अप और डाउन की ट्रेनें धीमी रफ्तार में संचालित की गई. आरपीएफ का कहना है कि घटना के कुछ देर बाद रेलवे फाटक को बदल दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.