हल्द्वानी में हूटर बजाते पकड़ा गया भाजपा नेता का बेटा. पुलिस ने किया चालान

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में यूपी के भाजपा नेता के बेटे को शहर में फार्चूनर गाड़ी में हूटर बजाकर घूमना महंगा पड़ा गया. बुधवार की शाम यातायात पुलिस ने उसकी गाड़ी को कालाढूंगी तिराहे पर पकड लिया और उसका चालान कर दिया. यातायात पुलिस द्वारा पांच सौ रुपये जुर्माना देने उसे छोड़ा गया.
यातायात निरीक्षक महेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाढूंगी तिराहे पर पकड़ा गया कासगंज का यशवीर सिंह नामक युवक खुद को विधायक का बेटा बता रहा था. लेकिन पुलिस को उसकी बात सच नहीं लगी. हालांकि उसकी गाड़ी पर भाजपा का झंडा और हूटर भी लगा था. गाड़ी पर टेढ़े ढंग से दिल्ली का नंबर अंकित था. 

टिप्पणियाँ