रामनगर: छात्र नेताओं के साथ मारपीट. छात्रों ने लगाए जाम

कोसी नदी में नहाने गए रामनगर डिग्री कॉलेज के छात्र संघ उपसचिव मनीष मेहरा सहित छह साथी युवकों के साथ टेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. यह युवक अपने साथी का जन्मदिन मनाने वहां पहुंचे थे. मारपीट से नाराज युवकों ने टेड़ा गेट पर जाम लगा दिया. जिसके कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने काफी मुश्किल से किसी तरह युवकों को शांत किया. मारपीट के इस मामले में वन कर्मियों और अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी गई है. मनीष मेहरा का आरोप है कि गांव वालों और वन विभाग के लोगों ने उन पर डंडों से जानलेवा हमला किया.
बहुत मुश्किल से वह लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. उसके बाद युवकों ने टेड़ा पहुंचकर चौकी पर जाम लगा दिया. इस कारण पर्यटकों की जिप्सियों की लंबी लाइनें लगी दिखाई दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने  गुस्साए युवकों को शांत कराया और गेट खुलवाया. दूसरी तरफ गांव वालों ने पिटाई के आरोप से इन्कार किया है. उनका कहना है कि युवक आपस में ही लड़ाई कर रहे थे. छात्र संघ उपसचिव की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोसी रेंज के रेंजर बीपी पंत ने जानकारी दी कि वन कर्मियों की ओर से किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है. बल्कि युवकों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. इस झगड़े में वनकर्मी शामिल नहीं थे.

टिप्पणियाँ