हल्द्वानी: लोगों ने कूड़े के ढेर में किया योग. जानिए वजह

 एक तरफ जहां पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया वहीं हल्द्वानी के इंदिरा नगर में रहने वाले लोगों ने ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग के विरोध का नया तरीका निकाला. शुक्रवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े पर बैठकर योग किया. उन्होंने निगम के अधिकारियों पर आठ हेक्टेयर जमीन को कूड़े का पहाड़ बनाए जाने का आरोप लगाया. योग दिवस के मौके पर इंदिरानगर के लोग ट्रंचिंग ग्राउंड में एकत्र हुए. उन्होंने यहां कूड़े के ढेर पर बैठकर योग किया. इस दौरान कुछ लोगों ने मुंह पर मास्क भी पहना हुआ था.
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ने लगभग आठ हेक्टेयर हरे-भरे जंगल को कूड़े के पहाड़ में बदल दिया है. इस कूड़े में अब आग लगी हुई है. निगम के अधिकारी ना ही इसपर ध्यान दे रहे हैं और ना ही इसकी रोकथाम कर पा रहे हैं. नतीजतन इससे 20 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. उनका कहना है कि निगम के पास कंपोस्ट प्लांट का पैसा भी पड़ा हुआ है. इसके बावजूद भी निगम के अधिकारी और मेयर कंपोस्ट प्लांट के लिए कुछ कार्यवाही नहीं कर रहे हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि वे जल्द ही ट्रंचिंग ग्राउंड के खिलाफ हाईकोर्ट तक जाएंगे. इस मौके पर तसलीम अंसारी, सरताज आलम, शहनवाज मलिक, इरशाद अंसारी, जाहिद अंसारी, नाजिम अंसारी आदि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ