खालिस्तान समर्थन वाले फेसबुक पेज पर हल्द्वानी के 52 सदस्य शामिल. देखिए पूरी रिपोर्ट

अलग खालिस्तान राज्य की मांग के तार हल्द्वानी शहर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. फेसबुक पर खालिस्तान समर्थित एक पेज में दावा किया गया है कि उसके साथ हल्द्वानी के कुछ लोग भी जुड़े हुए हैं. पेज से मिली जानकारी के अनुसार इस पेज में हल्द्वानी के 52 लोग जुड़े हैं. एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने इस मामले में जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. फेसबुक पर हिंदुस्तान बनाम खालिस्तान नाम से एक ग्रुप बना हुआ है. इस ग्रुप में कुल सदस्यों की संख्या 31 हजार है. प्रोफाइल से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 52 सदस्य हल्द्वानी के रहने वाले हैं.
जांच में पता चला है कि ग्रुप में प्रतिदिन लगभग 10 से अधिक पोस्ट डाले जा रहे हैं. ग्रुप में खालिस्तान जिंदाबाद जैसा नारा भी लिखा हुआ है. ग्रुप के प्रोफाइल कवर में शेर और खालिस्तान लिखे हुए झंडे की फोटो लगाई गई हैं. ग्रुप की हिस्ट्री में ग्रुप का पुराना नाम इंडियन आर्मी दिल की धड़कन दिखाई दे रहा है. इस ग्रुप में प्राइवेसी का प्रयोग किया गया है जिसके चलते ग्रुप में पोस्ट की गई सामग्री केवल ग्रुप के सदस्य ही देख सकते हैं. प्रोफाइल विजिटर पोस्ट को नहीं देख सकता है. आपको बता दें कि ग्रुप के एडमिन के तौर पर तीन महिलाओं के नाम शामिल हैं. इनमें से एक एडमिन की फेसबुक प्रोफाइल कवर में खालिस्तान जिंदाबाद नारे के साथ फोटो लगाया गया है. दूसरी एडमिन कि प्रोफाइल में लोकेशन तुर्क्री और तीसरे में भटिंडा लिखा हुआ है. यह ग्रुप चार अक्तूबर से संचालित हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस ग्रुुप से जुड़े सदस्यों की जांच में जुट गई है.
इस पूरे मामले पर जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि - पुलिस टीम फेसबुक की संबंधित प्रोफाइल की जांच कर रही हैं. जांच पूरी होने में अभी समय लगेगा. जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे.

टिप्पणियाँ