उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन. एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित

बुधवार के दिन उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 88 वर्षीय सुदर्शन अग्रवाल काफी समय से बीमार चल रहे थे. साल 8 जनवरी 2003 से 28 अक्टूबर 2007 तक सुदर्शन अग्रवाल ने उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था. उसके बाद 25 अक्टूबर 2007 को अग्रवाल ने सिक्किम के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्व राज्यपाल अग्रवाल के निधन पर आज 4 जुलाई को राजकीय शोक घोषित किया गया है.
राजकीय शोक के दौरान प्रदेश के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. वहीं उत्तराखंड की वर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने स्वर्गीय सुदर्शन अग्रवाल की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और साथ ही उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. आपको बता दें कि सुदर्शन अग्रवाल मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे. अग्रवाल के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक में डूबा है.

टिप्पणियाँ