स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश में संचालित हो रहे मदरसों में राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा और साथ ही राष्ट्रगान भी होगा. सैद्धांतिक तौर पर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने यह निर्णय ले लिया है और अब बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी. इसकी पुष्टि स्वयं बोर्ड अध्यक्ष बिलाल रहमान ने की. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें बोर्ड के संचालन को लेकर कई बड़े और अहम फैसले लिए जाएंगे.
रहमान के अनुसार प्रदेश में लगभग 700 मदरसे संचालित हो रहे हैं. इनमें से 300 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. 15 अगस्त को इन सभी मदरसों में तिरंगा फहराया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी कई मदरसों में झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस साल भी ये कार्यक्रम होंगे. बोर्ड की इस बैठक में करीब 250 मदरसों को मान्यता देने का प्रस्ताव रखा जाएगा. यह प्रस्ताव पिछले कई सालों से लंबित हैं. जिन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि मदरसों के पाठ्यक्रमों में देशभक्ति से प्रेरित साहित्य को भी शामिल कराने की योजना है. इस पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी.
रहमान के अनुसार प्रदेश में लगभग 700 मदरसे संचालित हो रहे हैं. इनमें से 300 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. 15 अगस्त को इन सभी मदरसों में तिरंगा फहराया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी कई मदरसों में झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस साल भी ये कार्यक्रम होंगे. बोर्ड की इस बैठक में करीब 250 मदरसों को मान्यता देने का प्रस्ताव रखा जाएगा. यह प्रस्ताव पिछले कई सालों से लंबित हैं. जिन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि मदरसों के पाठ्यक्रमों में देशभक्ति से प्रेरित साहित्य को भी शामिल कराने की योजना है. इस पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.