नैनीताल: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार. सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों की मौत.

शनिवार सुबह भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर सुयालबाड़ी गंगरकोट के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सहकारी बैंक हल्द्वानी के दो कर्मचारी मौजूद थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. इन्हें हल्द्वानी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी के चार कर्मचारी श्यामपाल (35) पुत्र भुक्कन लाल निवासी टनकपुर रोड गौलागेट 16 हल्द्वानी, अंकित दानू (28) पुत्र डीएस दानू हाल निवासी ऊंचापुल हल्द्वानी एवं मूल निवासी भरैलवाड पिथौरागढ़, दिनेश चंद्र पांडे (28) पुत्र स्व. जमुनादत्त पांडे निवासी कटघरिया हल्द्वानी और संजय मेहरा (28) पुत्र हयात सिंह मेहरा हाल निवासी पीलीकोठी हल्द्वानी मूल निवासी लोहाघाट चंपावत इनोवा कार यूके 04एबी 1598 से हल्द्वानी से दर्शन के लिए जागेश्वर धाम जा रहे थे.
सुयालबाड़ी गंगरकोट के पास पहुंचते ही सुबह करीब 8 बजे उनकी कार असंतुलित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर पड़ी. कार सवार दिनेश चंद्र ने घटना की सूचना फोन पर प्रधान कार्यालय के शाखा प्रबंधक हरीश पांडे को दी. इस पर आपातकालीन सेवा, एसडीआरएफ की टीम और खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद चारों को खाई से निकालकर सीएचसी खैरना पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने अंकित दानू और श्यामपाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके साथी दिनेश चंद्र पांडे और संजय मेहरा को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी भोटिया पड़ाव स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां इसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलने पर कौश्याकुटौली के एसडीएम गौरव चटवाल और तहसीलदार कृष्ण कुमार भी घटना स्थल पहुंचे. उसके बाद वह अस्पताल भी पहुंचे. खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को नैनीताल भेज दिया है.

टिप्पणियाँ