रोडवेज परिचालक ने किराया ना देने पर बुजुर्ग महिला को बस से उतारने की दी चेतावनी. वृद्धा ने की शिकायत.

65 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को परिवहन निगम की बसों में भले ही निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है, लेकिन रोडवेज के कई परिचालक अभी भी बुजुर्गों से अवैध किराया वसूल रहे हैं. शनिवार के दिन ऐसा ही एक मामला सामने आया. रोडवेज बस में सफर कर रही एक वृद्धा से रामनगर डिपो के परिचालक ने टिकट के पैसे वसूल लिए. किराया न देने पर परिचलाक वृद्धा को नीचे उतारने की चेतावनी देने लगा. मामले की शिकायत एआरएम से की गई है. उन्होंने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से भी इसकी शिकायत की.
ऊधमसिंह नगर के जसपुर नादेही निवासी वृद्धा केला देवी (69) शनिवार को महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुंची. वृद्धा ने उनको बताया कि उसका पति नाथूसिंह रामनगर स्थित मानस सेवा उत्थान समिति में सेवादार है. उन्होंने बताया कि बीमार रहने के कारण रामनगर से उसका उपचार चल रहा है. 15 जुलाई को वह परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07-1380 से जसपुर से रामनगर डिपो की बस में बैठकर पति के पास जा रही थी. आरोप है कि परिचालक द्वारा टिकट के पैसे मांगने पर वृद्धा ने बस परिचालक को आधार कार्ड दिखाते हुए अपनी उम्र 69 साल बताई. लेकिन इसके बावजूद परिचालक टिकट के 55 रुपये काट लिए. एआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचालकों से वरिष्ठ नागरिकों को परेशान न करने के लिए कहा गया है. सरकार के द्वारा 65 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को निगम के बसों में दी गई निशुल्क यात्रा का उन्हें लाभ दिया जाए.

टिप्पणियाँ