नैनीताल: रोडवेज बस और पर्यटकों की कार की टक्कर. नोकझोक के बाद हुआ हंगामा

नैनीताल के तल्लीताल में स्थित रोडवेज स्टेशन के नो पार्किंग जोन में खड़ी एक कार से बस टकरा गई. जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. कार चालक दिल्ली के पर्यटकों और रोडवेज चालक के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई. काफी देर बाद रोडवेज चालक के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार की शाम दिल्ली से पहुंचीं दो महिला पर्यटकों ने तल्लीताल रोडवेज स्टेशन की बसों की पार्किंग के लिए अधिकृत जगह पर अपनी कार खड़ी की थी. तभी स्टेशन में बस को बैक करते हुए काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस कार से टकरा गई जिससे कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
बस ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को हटाने के लिए कई बार माइक से सूचना प्रसारित की गई लेकिन महिला ने कार नहीं हटाई. कार से टकराने के बाद महिला पर्यटक बस चालक से अभद्रता करते हुए गालीगलौज करने लगी. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मामला बढ़ने के बाद तल्लीताल पुलिस से एसआई मेहनाज अंसारी, कांस्टेबल राकेश बोरा, शिवराज राणा मौके पर पहुंच गए. बाद में रोडवेज बस चालक के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो सका. रोडवेज कर्मचारियों और पुलिस पर महिला पर्यटकों ने दबाव बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बस ड्राइवर ने जानबूझ कर उनकी कार को टक्कर मारी और उनसे अभद्रता की. महिला पर्यटकों ने कहा कि वह हर वर्ष नैनीताल आती हैं, लेकिन यहां के लोगों के इस अभद्र व्यवहार के बाद वह कभी नैनीताल आना पसंद नही करेंगी.

टिप्पणियाँ