रामनगर: चीतल के मांस के साथ दो शिकारी गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

रामनगर: रविवार देर रात वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर बैलपड़ाव के पदमपुर डोलिया (गैबुआ) में दो घरों में छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने चीतल का चार किलो मांस बरामद कर दो शिकारियों को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने दोनों शिकारियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. बैलपड़ाव रेंजर संतोष कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बैलपड़ाव के पदमपुर डोलिया (गैबुआ) से मनीष कुमार और सुलेन्द्र सिंह के घरों में छापा मारा गया.
छापेमारी में दोनों के घरों से चार किलो मांस बरामद हुआ. जांच में पता चला कि मांस चीतल, शेड्यूल-3 प्राणी (वन्य जीव अधिनियम) का है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कारवाही करते हुए आरोपियों को वन्यजीव अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. वन विभाग की छापा मारने वाली टीम में देवेंद्र नौलिया, दयाल राम, खिलाड़ी राम आदि शामिल थे.

टिप्पणियाँ