उत्तराखंड: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश. सात युवतियां तीन युवक हिरासत में.

पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर सहित सात युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. जबकि तीन युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी करने में जुटी है. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि यहां कई दिनों से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. कुछ दिन पहले बजरंग दल के जिला मंत्री द्वारा पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे के एक होटल में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सोमवार को फिर से पुलिस को सूचना मिली कि होटल में बड़ी संख्या में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थित में मौजूद हैं.
सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित एसआई नरेंद्र सिंह और महिला दारोगा व सिपाही होटल पहुंचे. पुलिस ने होटल के कमरों में छापेमारी की तथा कमरों को खुलवाया तो युवक व युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस को अचानक वहां देख सभी के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने मौके से सात युवतियों, होटल मैनेजर और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. इसी बीच मौके से तीन युवक भाग निकले. पुलिस अपने साथ सभी लोगों को कोतवाली ले आई. पूछताछ करने पर पता चला कि युवतियां सहारनपुर, कलियर, रुड़की की रहने वाली हैं. जबकि पकड़े गए युवक भी आसपास के ही रहने वाले हैं. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल होटल मैनेजर, युवक और युवतियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. सभी के सही नाम व पते और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

टिप्पणियाँ